Shubman Gill will be new captain of Team India, these players got chance for Zimbabwe tour

India Squad for Zimbabwe Tour: शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका, BCCI ने किया ऐलान

शुभमन गिल होंगे टीम इंडिया के नए कप्तान, जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका! Shubman Gill will be new captain of Team India

Edited By :   Modified Date:  June 25, 2024 / 12:33 AM IST, Published Date : June 24, 2024/7:11 pm IST

नई दिल्लीः India Squad for Zimbabwe Tour जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे से रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है। जबकि शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है। पांच ऐसे खिलाड़ी भी स्क्वाड में आए हैं जो पहली बार टी20 टीम में शामिल हुए हैं। जिम्बाब्वे सीरीज के साथ ही चार खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हुई है।ऋतुराज गायकवाड़ को दोबारा मौका दिया गया है। वहीं लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज खलील अहमद और आवेश खान दोबारा टीम में आए हैं।

Read More : Ration Card Holders: बड़ी खुशखबरी! राशन कार्ड से इन 5 सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानें कैसे..? 

रियान-नीतीश और अभिषेक को मिला मौका

India Squad for Zimbabwe Tour IPL 2024 सीजन में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए चुना गया है। इनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नाम भी शामिल हैं। पराग ने IPL में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कमाल किया था। पराग ने पिछले सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। जबकि नीतीश को अगले पेस ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए अपनी काबिलियत दिखाई थी। पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा ने पिछले एक साल में तूफानी बैटिंग से सबका ध्यान खींचा है। उन्हें पहली बार टीम में मौका मिला है।

Read More : Today Live News & Updates 24th June 2024 : मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित सांसदों ने ली शपथ, खिंचवाई ग्रुप फोटो 

जिम्बाब्वे सीरीज के भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो