Shubman Gill becomes fastest batsman to score 2000 runs in ODI

Shubman Gill Record : शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Shubman Gill Record : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 21वें मैच में इतिहास

Edited By :   Modified Date:  October 22, 2023 / 08:12 PM IST, Published Date : October 22, 2023/8:12 pm IST

नई दिल्ली : Shubman Gill Record : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 21वें मैच में इतिहास रच दिया है। गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। गिल को इस मैच से पहले यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 14 रन की दरकार थी।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ Live Score Update : फिर से शुरू हुआ मैच, कोहली और अय्यर ने संभाली पारी 

शुभमन गिल ने रचा इतिहास

Shubman Gill Record :  दाएं हाथ के बैटर शुभमन गिल ने महज 38 पारियों में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। वही प्रोटियाज टीम के पूर्व ओपनर हाशिम अमला को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 40 पारियों की जरूरत पड़ी थी। वनडे में सबसे कम पारियों में दो हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में गिल और अमला के बाद तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के दिग्गज जहीर अब्बास हैं जिन्होंने 1983 में 45 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा केविन पीटरसन, बाबर आजम और रासी वान डर डुसन ने एक समान 45-45 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

यह भी पढ़ें : CG BJP Election News: चावलानी कोरबा तो लालवानी को बिलासपुर की कमान.. BJP ने नियुक्त किये चुनाव संचालक, देखें लिस्ट

इस मामले में पहुंचे 5वें नंबर पर

Shubman Gill Record :  शुभमन गिल वनडे में 2000 रन बनाने वाले भारत के 5वें सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने 24 साल 44 दिन की उम्र में यह बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इस लिस्ट में दिग्गज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं। सचिन ने 20 साल 354 दिन की उम्र में अपने 2000 रन पूरे किए थे वहीं युवराज सिंह के नाम 22 साल 51 दिन की उम्र में 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है। गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाए थे। उन्होंने महज 19 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। शुभमन गिल 31 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 5 चौके लगाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers