शुभंकर शर्मा संयुक्त 36वें स्थान पर रहे |

शुभंकर शर्मा संयुक्त 36वें स्थान पर रहे

शुभंकर शर्मा संयुक्त 36वें स्थान पर रहे

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 06:32 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 6:32 pm IST

सिंगापुर, 24 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने पोर्शे सिंगापुर क्लासिक में तीन दौर में दूसरी बार ईगल किया जिससे उन्होंने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला लेकिन वह संयुक्त 36वें स्थान पर ही पहुंच सके।

वह अगले हफ्ते घरेलू कोर्स पर इंडियन ओपन में खेलेंगे। उन्होंने मौसम से प्रभावित तीन दौर की प्रतियोगिता में 68-72-69 के कार्ड खेले जिससे उनका स्कोर सात अंडर का रहा।

अन्य भारतीयों में वीर अहलावत 36 होल में कट से चूक गए थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)