राउरकेला, चार जनवरी (भाषा) जुगराज सिंह के दो गोल की मदद से श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने दिल्ली एसजी पाइपर्स को 4 . 1 से हराकर हॉकी इंडिया लीग की अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया ।
जुगराज ने 17वें और 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे जबकि सुखजीत सिंह ने पहले और अभिषेक ने 47वें मिनट में फील्ड गोल किये । बंगाल टाइगर्स की यह लगातार तीसरी जीत है ।
दिल्ली के लिये एकमात्र गोल जेरेथ फर्लोंग ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किया ।
वहीं दूसरे मैच में टीम गोनासिका हैदराबाद तूफांस को 3 . 1 से हराकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई ।
भाषा मोना नमिता
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को…
21 mins agoबुमराह फिट नहीं हुए तो 200 के आसपास का स्कोर…
21 mins ago