नयी दिल्ली: Shooting team selected कोविड-19 महामारी के कारण चयन ट्रायल का आयोजन नहीं हो पाने के कारण 64वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम रैंकिंग अंक और क्वालीफिकेशन स्कोर के आधार पर काहिरा में होने वाले आगामी आईएसएसएफ विश्व कप के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का चयन किया गया। मनु भाकर, अपूर्वी चंदेला, अंजुम मोदगिल, अभिषेक वर्मा, दीपक कुमार और यशस्विनी देसवाल जैसे ओलंपियन को टीम में जगह नहीं मिली है क्योंकि वे चयन पात्रता को पूरा नहीं कर पाए। काहिरा में विश्व कप का आयोजन 26 फरवरी से आठ मार्च तक होना है।
Read More: जानलेवा साबित हो रही कोरोना की तीसरी लहर, 5 दिन के भीतर मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 35
Shooting team selected टीम के साथ छह कोच जाएंगे जिसमें दीपाली देशपांडे, समरेश जंग, मनोज कुमार, डीएस चंदेल, रोनक पंडित और वेद प्रकाश शामिल हैं। दो फिजियो भी दल का हिस्सा होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बयान में कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 से जुड़े हालात के कारण जनवरी 2022 में होने वाले चयन ट्रायल को स्थगित करना पड़ा। काहिरा में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप से पहले टीम के चयन के लिए ट्रायल के आयोजन का समय नहीं बचा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनआरएआई की चयन समिति ने फैसला किया है कि मिस्र के काहिरा में 26 फरवरी से आठ मार्च 2022 तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप की टीमों के चयन के लिए अंतिम रैंकिंग पर पहुंचने के लिए 64वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप के अंतिम रैंकिंग अंक और क्वालीफिकेशन स्कोर पर विचार किया जाएगा। ’’
प्रत्येक स्पर्धा में ‘न्यूनतम ट्रेवल स्कोर’ (एमटीएस) दर्ज करने वाले शीर्ष तीन निशानेबाजों को व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में चुना गया है। समान औसत के साथ चौथे स्थान पर रहने वाले निशानेबाजों का भी चयन किया गया है। महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एकमात्र स्पर्धा है जिसमें भारत स्वीकृत न्यूनतम तीन निशानेबाजों की जगह सिर्फ दो निशानेबाज उतार रहा है क्योंकि तीसरे नंबर की निशानेबाज अपूर्वी एमटीएस जरूरतों को पूरा नहीं करती। टीम नौ फरवरी को शिविर के लिए नयी दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज में जुटेगी और फिर 25 फरवरी को मिस्र की राजधानी के लिए रवाना होगी।
आईपीएल नीलामी में रिकॉर्ड दाम पर बिके पंत और अय्यर,…
10 hours agoपुणेरी पलटन ने बंगाल वॉरियर्स को 51-34 से हराया
10 hours ago