Third gold medal winner India : भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण

निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत

निशानेबाज मनीष नरवाल ने भारत को दिलाया तीसरा स्वर्ण, अडाना को रजत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: September 4, 2021 1:22 am IST

Third gold medal winner India

टोक्यो, चार सितंबर ( भाषा ) निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता ।

पढ़ें- हाईकोर्ट में दो जज को नियुक्त करने का प्रस्ताव मंजूर, सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने दी मंजूरी

उन्नीस वर्ष के नरवाल ने पैरालम्पिक का रिकॉर्ड बनाते हुए 218 . 2 स्कोर किया । वहीं पी1 पुरूषों की एस मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में मंगलवार को कांस्य जीतने वाले अडाना ने 216 . 7 अंक बनाकर रजत पदक अपने नाम किया ।

पढ़ें- SSP के निर्देश पर उपनिरीक्षक की बाइक जब्त, नहीं लगी थी नंबर प्लेट

रूसी ओलंपिक समिति के सर्जेइ मालिशेव ने 196 . 8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता ।

इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में अडाना 536 अंक लेकर चौथे और नरवाल 533 अंक लेकर सातवें स्थान पर थे । भारत के आकाश 27वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सके ।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के वेतन में जुड़कर आएंगे 4500 अतिरिक्त, कौन सा है ये भत्ता.. जानिए 

इस वर्ग में निशानेबाज एक ही हाथ से पिस्टल पकड़ते हैं क्योंकि उनके एक हाथ या पैर में विकार होता है जो रीढ की में चोट या अंग कटने की वजह से होता है । कुछ निशानेबाज खड़े होकर तो कुछ बैठकर निशाना लगाते हैं ।

 

 
Flowers