फिटनेस और अनुशासन कारणों से साव अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर |

फिटनेस और अनुशासन कारणों से साव अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर

फिटनेस और अनुशासन कारणों से साव अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 12:33 PM IST, Published Date : October 22, 2024/12:33 pm IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) शीर्षक्रम के बल्लेबाज पृथ्वी साव को फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ अगले रणजी मैच के लिये मुंबई टीम से बाहर किया गया है ।

मैच अगरतला में 26 से 29 अक्टूबर के बीच होना है ।

भारत के लिये पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेल चुके साव एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं। समझा जाता है कि 24 वर्ष के साव टीम के अभ्यास सत्रों में नियमित रूप से भाग नहीं ले रहे और उनका वजन भी बढ गया है ।

मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ उसकी फिटनेस और मैदान पर रनिंग देखिये । एमसीसी का समृद्ध इतिहास रहा है और किसी खिलाड़ी के लिये अपवाद नहीं हो सकता ।’’

साव ने दो रणजी मैचों में 7 , 12, 1 और नाबाद 39 रन बनाये हैं । मुंबई की सीनियर पुरूष चयन समिति ने फिटनेस और बर्ताव को लेकर उन्हें बाहर किया है ।

उनकी जगह बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज अखिल हरवाडकर खेलेंगे ।

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है जिन्होंने पिछले मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में सात रन बनाये थे ।

भाषा

मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)