Shashi Tharoor on Sanju Samson : टी20 विश्व कप 2024 के लिए बीसीसीआई ने मंगलवार (30 अप्रैल) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम में विकेटकीपर संजू सैमसन को शामिल किया गया है। टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम में संजू सैमसन के चयन से खुश कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि केरल में उनके लोकसभा क्षेत्र तिरूवनंतपुरम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज चयन का हकदार था।
Shashi Tharoor on Sanju Samson : भारत ने जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। सैमसन को ऋषभ पंत के साथ दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। थरूर ने एक्स पर लिखा ,‘‘ बीसीसीआई चयनकर्ताओं को टी20 विश्व कप के लिये शानदार टीम चुनने पर बधाई। खुश हूं कि मेरे लोकसभा क्षेत्र की क्रिकेट विश्व कप में नुमाइंदगी होगी चूंकि संजू सैमसन को टीम में चुना गया। यह टीम खिताब जीतेगी।’’ बता दें कि शशि थरूर केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे है।
Congratulations to the @BCCI selectors on picking an excellent team for the #T20WorldCup2024. Delighted that my constituency will finally be represented at a cricket World Cup with @IamSanjuSamson finally getting a much-deserved break! This team will bring back the trophy!!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 30, 2024
बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया का ऐलान करते हुए रोहित शर्मा को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया। टीम इंडिया के स्क्वॉड में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने अपनी जगह बनाई है। विकेटकीपर के तौर पर टीम में संजू सैमसन के साथ ऋषभ पंत शामिल हैं।
बता दें कि ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को जगह मिली है। वहीं, स्पिन गेंदबाज के तौर पर कुलदीप यादव को मौका मिला है। टीम इंडिया के टी202 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
गंभीर, अगरकर और रोहित के साथ छह घंटे की समीक्षा…
4 hours agoसैमसन का शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन…
4 hours ago