सलेम (तमिलनाडु), 25 जनवरी (भाषा) ऑलराउंडर विजय शंकर की नाबाद 150 रन की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने शनिवार को यहां एलीट ग्रुप डी रणजी ट्रॉफी मैच के तीसरे दिन पांच विकेट पर 305 रन पर पारी घोषित करने के बाद चंडीगढ़ के स्टंप तक 113 रन पर पांच विकेट झटकर जीत की ओर कदम बढ़ाए।
तालिका की दो शीर्ष टीमों के बीच हुए मुकाबले में शंकर ने 171 गेंद की पारी के दौरान 12 चौके और पांच छक्के लगाए जबकि एन जगदीशन ने 89 रन का योगदान दिया जिससे तमिलनाडु ने चंडीगढ़ के सामने 403 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
यह शंकर का 11वां प्रथम श्रेणी और इस सत्र का दूसरा शतक है।
चंडीगढ़ की टीम पहली पारी में 204 रन पर सिमट गई थी और स्टंप तक उसने 33 ओवर में 113 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे। कप्तान मनन वोहरा 47 रन और वीशू कश्यप चार रन बनाकर संघर्ष कर रहे थे। टीम को जीत के लिए अभी भी 290 रन की जरूरत है।
तमिलनाडु के लिए कप्तान रविश्रीनिवासन साई किशोर और एस अजीत राम ने दो-दो विकेट लिए जबकि एम मोहम्मद को एक विकेट मिला।
तमिलनाडु ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 27 रन से की। अजीत राम (07) और बाबा इंद्रजीत (03) को सस्ते में आउट होने के बाद शंकर ने जगदीशन का साथ दिया और 152 रन की साझेदारी की। आंद्रे सिद्धार्थ ने भी नाबाद 36 रन बनाए।
जमशेदपुर में अनुज तिवारी (66) और आशुतोष सिंह (64) के अर्धशतकों की बदौलत छत्तीसगढ़ ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 205 रन बनाकर झारखंड के खिलाफ तीसरे दिन 59 रन की बढ़त हासिल कर ली।
झारखंड ने चार विकेट पर 304 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 376 रन पर ऑल आउट हो गई।
गेंदबाजों में सुमित रुइकर (87 रन देकर चार विकेट) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि गगनदीप सिंह और आशीष चौहान ने दो-दो विकेट लिए।
झारखंड ने पहली पारी में 146 रन की बढ़त हासिल की थी।
स्टंप तक संजीत देसाई 23 रन बनाकर खेल रहे थे और गगनदीप सिंह को अभी खाता खोलना बाकी है।
सुमित घडीगांवकर (नाबाद 100) के नाबाद शतक और शिबशंकर रॉय (56) के अर्धशतक से असम ने तीसरे दिन रेलवे को 250 रन पर आउट करने के बाद चार विकेट पर 175 रन बना लिए।
स्टंप तक घडीगांवकर के साथ स्वरूपम पुर्यायस्थ (15) बल्लेबाजी कर रहे थे।
असम अब 75 रन से पीछे है।
इससे पहले भारत ए के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव (103) ने शतक पूरा किया और भार्गव मेराई ने अर्धशतकीय पारी खेली जिससे रेलवे ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 198 रन में 52 रन और जोड़े।
भाषा नमिता मोना
मोना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)