शंगुमन ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता |

शंगुमन ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता

शंगुमन ने एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) रमेश शंगुमन ने शुक्रवार को यहां खेलो इंडिया पैरा खेलों के दूसरे दिन पुरुषों की 800 मीटर टी53/टी54 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर तमिलनाडु को ‘ट्रैक एवं फील्ड’ स्पर्धाओं में शानदार शुरुआत दिलाई।

चेन्नई के शंगुमन पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं और तिरुचिरापल्ली के एक किसान परिवार से हैं। आठ साल की उम्र में एक ट्रक दुर्घटना में उनके पैर कट गए थे।

उन्होंने इस दुर्घटना को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और खेलों में आ गए। उन्होंने पैरा बास्केटबॉल खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की, लेकिन फिर व्हीलचेयर रेसिंग में चले गए।

शंगुमन ने ‘साई’ मीडिया से कहा, ‘‘मैंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। मुझे कुछ हासिल करना है। हर दिन आता है और चला जाता है। लेकिन मुझे अपना नाम बनाने की इच्छा थी। मुझे खुद को साबित करना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन खुद को प्रेरित करता हूं। अब मेरे माता-पिता बहुत खुश हैं। 2023 में पहले खेलों इंडिया पैरा खेलों में मैंने कांस्य पदक जीता था, इस बार मैंने स्वर्ण पदक जीता है। मेरा परिवार मेरा बहुत बड़ा समर्थन है। उनके बिना, मैं पदक विजेता नहीं बन पाता। ’’

तमिलनाडु ने अब तक 27 में से छह स्वर्ण पदक जीते हैं। हरियाणा और महाराष्ट्र चार-चार स्वर्ण के साथ दूसरे स्थान पर है।

पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में पेरिस पैरालिंपिक स्वर्ण विजेता नितेश कुमार और तोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर ने अपना दबदबा दिखाया।

कुमार ने अपने वर्ग में फाइनल में जगह बनाई जबकि नागर ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। नित्या स्रे और पलाल कोहली भी अपने वर्ग में आगे बढ़े।

भाशा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)