फिटनेस और फॉर्म के लिए शमी को प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा : जगदाले |

फिटनेस और फॉर्म के लिए शमी को प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा : जगदाले

फिटनेस और फॉर्म के लिए शमी को प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा : जगदाले

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 05:21 PM IST, Published Date : November 13, 2024/5:21 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 नवंबर (भाषा) पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले ने बुधवार को कहा कि रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लगभग एक साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए प्रथम श्रेणी मुकाबलों में दम-खम दिखाना होगा।

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। उन्होंने मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मैच के जरिये प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

जगदाले ने स्टेडियम में इस मैच के दौरान ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘शमी कमाल के गेंदबाज रहे हैं। पिछले एक साल में भारत को उनकी गेंदबाजी की कमी निश्चित तौर पर खली है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद करनी चाहिए कि शमी जल्द ही अपने प्रदर्शन के शिखर पर पहुंचेंगे लेकिन फिटनेस और फॉर्म हासिल करने के लिए उन्हें अभी प्रथम श्रेणी मैच खेलने होंगे।’’

यह पूछे जाने पर कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता में भारतीय टीम को शमी की कमी खलेगी, जगदाले ने कहा,‘‘अनुभवी शमी की खूबियों वाला कोई गेंदबाज एकदम सामने नहीं आ सकता, लेकिन इस मुकाबले में उनकी कमी किसी युवा गेंदबाज के लिए मौका भी साबित हो सकती है जिसका फायदा उठाकर वह भारतीय टीम में खुद को स्थापित कर सकता है।’’

इस बीच, शमी के कई युवा प्रशंसक अपने पसंदीदा गेंदबाज की मैदान पर वापसी के गवाह बनने होलकर स्टेडियम पहुंचे। ऐसे ही एक प्रशंसक रेहान पटेल ने कहा,‘‘भारत को बढ़िया तेज गेंदबाज की बहुत जरूरत है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि शमी रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी की राह बनाएंगे।’’

भाषा हर्ष रवि कांत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)