प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर शमी को नहीं मिली विकेट, बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश मजबूत स्थिति में |

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर शमी को नहीं मिली विकेट, बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश मजबूत स्थिति में

प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर शमी को नहीं मिली विकेट, बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश मजबूत स्थिति में

:   Modified Date:  November 13, 2024 / 07:23 PM IST, Published Date : November 13, 2024/7:23 pm IST

इंदौर, 13 नवंबर (भाषा) अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 360 दिनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर अपने 10 ओवर में एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे जिससे रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच में बंगाल के खिलाफ मध्यप्रदेश ने पहले दिन के खेल के बाद अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

मध्यप्रदेश ने बंगाल की पारी को 228 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 103 रन बना लिये। क्वार्टर फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए बंगाल को इस मैच में जीत की जरूरत है।

इशान पोरेल और रिशव विवेक के चोटिल होने जबकि मुकेश कुमार और आकाश दीप के राष्ट्रीय टीम के साथ होने से बंगाल का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर हो गया है। ऐसे में सभी की निगाहें अब शमी पर हैं, जिन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के साथ अपनी टीम के अभियान को पटरी पर लाने के लिए जल्दी लय हासिल करनी होगी।

तेज गेंदबाजों की मददगार होल्कर स्टेडियम की पिच पर 34 साल के शमी ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 34 रन खर्च किये।

पिछले साल 19 नवंबर को विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर शमी के टखने में चोट थी जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था।

उन्होंने चार ओवर अपने शुरूआती स्पैल में तीन चौके खाये और 16 रन खर्च किये। उनका छह ओवर का दूसरा स्पैल अधिक प्रभावशाली था। इसमें उन्होंने एक मेडन के साथ 18 रन खर्च किये।

शमी की फिटनेस पर बीसीसीआई और भारतीय टीम से जुड़े लोगों की नजर रहेगी। घरेलू मैचों में मजबूत प्रदर्शन से वह  बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला के बाद के मैचों के लिए टीम में वापसी कर सकते है। पांच मैचों की इस श्रृंखला का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होगा।

 शमी पहली बार रणजी मैच में अपने छोटे भाई मोहम्मद कैफ के साथ खेलते हुए दिखे। कैफ ने मध्य प्रदेश की पारी में गिरने वाला एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने  सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 13 रन पर आउट किया।

मध्य प्रदेश के दूसरे सलामी बल्लेबाज शुभ्रांशु सेनापति ने 103 गेंदों में 44 रन और भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार 55 गेंदों में 41 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।

दिन की शुरुआत में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बंगाल की टीम ने 42 रन तक चार विकेट गंवा दिये। शाहबाज अहमद ने इसके बाद 92 रन की पारी खेल टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया। उन्होंने छठे विकेट के लिए अनुस्तूप मजूमदार (44) के साथ 96 रन की अहम साझेदारी की।

मध्य प्रदेश के लिए आर्यन पांडे और कुलवंत खेजरोलिया ने चार-चार विकेट लिये।

लखनऊ में खेल जा रहे ग्रुप के अन्य मैच में वासुकी कौशिक (20 रन पर पांच विकेट) के लगातार दूसरे मैच में पांच विकेट से कर्नाटक ने उत्तर प्रदेश को महज 89 रन पर आउट कर दिया।

कर्नाटक की शुरुआत भी खराब रही लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज कृष्णन श्रीजीत के 68 रन की नाबाद पारी से टीम ने स्टंप्स तक पांच विकेट पर 127 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

बिहार की टीम मोहाली में पंजाब के खिलाफ अपनी पहली पारी में 56.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गयी जबकि रोहतक में हरियाणा के खिलाफ केरल ने 54 ओवर में दो विकेट पर 138 रन बना लिये। इस दोनों मैचों में खराब मौसम के कारण दिन का खेल प्रभावित हुआ।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)