लंदन, 13 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को स्वतंत्र परीक्षण के दौरान उनके एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके 37 वर्षीय खिलाड़ी की सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एकमात्र मैच दौरान मैदानी अंपायर स्टीव ओ’शॉघनेसी और डेविड मिल्स द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके बाद, इस महीने की शुरुआत में लाफबॉरो विश्वविद्यालय में एक स्वतंत्र परीक्षण से पुष्टि हुई कि उनकी गेंदबाजी अवैध पायी गयी। निलंबन हटाने के लिए उन्हें पुनर्मूल्यांकन से गुजरना होगा।
पुनर्मूल्यांकन के लिए शाकिब की कोहनी का विस्तार नियमों द्वारा निर्धारित 15-डिग्री सीमा से कम होना चाहिए।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘निलंबन आधिकारिक तौर पर 10 दिसंबर से लागू किया गया है। इसी तारीख को ईसीबी को लाफबॉरो विश्वविद्यालय से मूल्यांकन के परिणाम प्राप्त हुए थे।’’
शाकिब ने 71 टेस्ट में 4609 रन बनाए और 246 विकेट लिए। उनके नाम 247 एकदिवसीय मैचों में 7570 रन और 317 विकेट है। वह बांग्लादेश के लिए 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2551 रन और 149 विकेट लिए है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता