Shahbaz increased the value of Bilaspur .. selection for Ranji team

शाहबाज ने बढ़ाया बिलासपुर का मान.. रणजी टीम के लिए चयन

Shahbaz increased the value of Bilaspur .. selection for Ranji team

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: December 28, 2021 10:12 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी के लिए क्रिक्रेट संघ बिलासपुर के खिलाड़ी शाहबाज हुसैन का चयन हुआ है। अब शाहबाज स्टेट रणजी ट्रॉफी के लिए खेलेंगे। शाहबाज के चयन को लेकर शहर और क्रिकेट संघ बिलासपुर के पदाधिकारियों में खासी खुशी है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

क्रिकेट संघ बिलासपुर सचिव विन्टेश ने बताया कि गौरव की बात है की हमारे बिलासपुर के खिलाड़ी शहबाज हुसैन का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी में किया गया है। शाहबाज के चयन से जिले के प्रतिभावान क्रिकेटरों में खुशी की लहर है।

पढ़ें- बोलैंड के 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट और एशेज श्रृंखला जीती

सलेक्शन कमेटी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी के लिे टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बिलासपुर के मोहम्मद शहबाज हुसैन ने भी स्थान बनाया है।

पढ़ें- कोरोना से ‘अंडरटेकर’ की चली गई जान.. ओवर कॉन्फिडेंस के चलते ले लिया था हल्के में

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने छत्तीसगढ़ स्टेट रणजी ट्रॉफी के लिए 15 दिन का कैंप लगाया। इस दौरान विभिन्न चरणों से सलेक्शन लेकर पहुंचे 30 खिलाड़ियों के बीच 3 सलेक्शन मैच का आयोजन किया गया।

पढ़ें- लड़की को घर में बंद कर तलवों पर बरसाए गए डंडे.. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 
Flowers