बरेली, 10 जनवरी (भाषा) सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) के गत चैंपियन लक्ष्य चाहर (80 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रेलवे के साहिल को हराकर के पुरुष वर्ग की सीनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया।
एशियाई खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके चाहर ने इस जीत से दूसरे दौर में जगह बनाई।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मोहम्मद आरिफ पर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाले रेलवे के गोविंद साहनी (60 किग्रा) ने असम के गौरव मजूमदार को 5-0 से हराकर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा।
पंजाब के मुक्केबाजों ने भी 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके अगले दौर में जगह बनाई। पंजाब के गोपी ने फ्लाईवेट (50 किग्रा), जयशंदीप सिंह ने बेंटमवेट (55 किग्रा), निखिल ने लाइटवेट (60 किग्रा) और कंवरप्रीत सिंह सुपर हैवीवेट (90 किग्रा से अधिक) ने अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की।
भाषा पंत मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)