नईदिल्ली। Sergio Busquets retires फीफा विश्व कप में टीम की हार के बाद स्पेन के कप्तान सर्जियो बुस्केट्स ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल से अलविदा कह दिया है। जानकारी के अनुसार बुस्केट्स प्री-क्वार्टर फाइनल में हार की वजह से काफी निराश थे। सर्जियो बुस्केट्स ने आखिरी मैच मोरक्को के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद उन्होंनें अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का फैसला लिया। हांलकि वो क्लब स्तर पर अभी खेलना जारी रखेंगे।
Sergio Busquets retires जानकारी के अनुसार, बुस्केट्स अपने 34 साल की उम्र में 143 मैच खेले है। उन्होंने साल 2010 में विश्वकप और 2012 में यूरो कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उनसे ज्यादा केवल इकर कैसिलास और सर्जियो रामोस ने मैच खेले हैं। वहीं सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में बुस्केट्स तीसरे स्थान पर रहे है।
बार्सिलोना के मिडफील्डर ने कभी केवल दो अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं, लेकिन उनके पासिंग, पेस-सेटिंग, टैकलिंग और फुटबॉल इंटेलिजेंस ने उन्हें एक सफल पक्ष में इतना अभिन्न खिलाड़ी बना दिया कि बिना बुस्केट्स के स्पेन की कल्पना करना मुश्किल है। बुस्केट्स ने उन लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके अब तक सफर में उनकी सहायता की है।
टाटा शतरंज में कार्लसन को एकल बढ़त
13 hours agoचैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के साथ पर्दे के पीछे कोई…
14 hours ago