नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) सेंथिल कुमार को बृहस्पतिवार को यहां आईटीएफ जे300 टेनिस स्पर्धा के लड़कों के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी जबकि प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के नाम वापस लेने से माया राजेश्वरन लड़कियों के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही।
शीर्ष वरीयता प्राप्त और खिताब के दावेदार सेंथिल ने हमवतन समर्थ सहिता को शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 36वें स्थान पर काबिज सेंथिल ने 280वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी के खिलाफ 6-3, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की।
सेमीफाइनल में सेंथिल के सामने कोरिया के डोंगह्युन ह्वांग की चुनौती होगी। चौथी वरीयता प्राप्त ह्वांग ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी अर्नव पापारकर को 4-6, 6-4, 7-5 से हराया।
महिला एकल में माया ने वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से बाहर करने का सफर जारी रखा है। सातवीं वरीयता प्राप्त राडा जोलोटारेवा के मुकाबले के बीच से हटने के कारण वह सेमीफाइनल में पहुंच गयी। यह मैच जब रोका गया तब माया 6-3 1-0 से आगे चल रही थी।
माया के सामने सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त एलिजा इनिसन की मुश्किल चुनौती होगी। इनिसन ने सर्बिया की पांचवीं वरीयता प्राप्त पेट्रा कोलजिकुसिक को 7-5, 6-0 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रणय मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में हार
2 hours agoSania Mirza Gives Good News: शमी के साथ शादी की…
2 hours ago