सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप सोमवार से |

सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप सोमवार से

सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप सोमवार से

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 2:51 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) चौथी हॉकी इंडिया सीनियर महिला अंतर-विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप सोमवार से यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जाएगी।

टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट 21 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

लीग चरण में प्रत्येक टीम अपने पूल में अन्य सभी टीमों के खिलाफ खेलेगी। प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाएंगी जो 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

सेमीफ़ाइनल 20 अक्टूबर को, जबकि फ़ाइनल और तीसरे-चौथे स्थान के मैच 21 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

पूल ए में गत चैंपियन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, सेंट्रल सिविल सर्विसेज कल्चरल एंड स्पोर्ट्स बोर्ड और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स जबकि पूल बी में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड, तमिलनाडु पुलिस और गुजरात स्पोर्ट्स अथॉरिटी – हॉकी अकादमी शामिल हैं।

पूल सी में भारतीय खेल प्राधिकरण, यूको बैंक महिला हॉकी अकादमी और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जबकि पूल डी में सशस्त्र सीमा बल, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड शामिल हैं।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)