सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन: एम रघु और देविका सिहाग को खिताब |

सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन: एम रघु और देविका सिहाग को खिताब

सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन: एम रघु और देविका सिहाग को खिताब

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 06:17 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 6:17 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरू, 24 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के एम रघु और हरियाणा की देविका सिहाग ने मंगलवार को यहां 86वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते।

रघु ने बेहद करीबी फाइनल में पूर्व चैंपियन मिथुन मंजूनाथ के खिलाफ तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए एक घंटे से कुछ कम समय में 14-21, 21-14, 24-22 से जीत दर्ज की।

देविका ने सत्र का शानदार अंत करते हुए फॉर्म में चल रही श्रियांशी वलिशेट्टी को सीधे गेम में 21-15, 21-16 से हराकर महिला एकल खिताब जीता।

जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत ने पुरुष युगल फाइनल में उलटफेर करते हुए नवीन पी और लोकेश वी की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-12, 12-21, 21-19 से हराया।

मिश्रित युगल में आयुष अग्रवाल और श्रुति मिश्रा जबकि महिला युगल में आरती सारा सुनील और वर्षिणी वीएस की दूसरी वरीय जोड़ी चैंपियन बनी।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers