Sehore's Kapil won silver medal in Para Asian Games

Asian Para Games : पैरा एशियन गेम्स में सीहोर के कपिल ने जीता सिल्वर मेडल, 1 दिसंबर को PM मोदी करेंगे मुलाकात

Sehore's Kapil won silver medal in Para Asian Games: सीहोर नगर के पैरा खिलाड़ी ने चीन में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने 1 दिसम्बर को बुलाया।

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2023 / 04:44 PM IST
,
Published Date: October 29, 2023 4:44 pm IST

Sehore’s Kapil won silver medal in Para Asian Games : सीहोर। सीहोर नगर के होनहार पैरा खिलाड़ी ने चीन में जीता सिल्वर मेडल प्रधनमंत्री मोदी ने 1 दिसम्बर को दिल्ली बुलाया है। सीहोर चीन में आयोजित पेरा एशियन गेम्स में नगर के होनहार खिलाड़ी कपिल परमार ने 60 किलोग्राम वर्ग के जुडो स्पर्धा मुकाबले में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। कपिल की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी व्यक्त करते हुवे कपिल को 1 दिसम्बर को दिल्ली बुलाया है जहाँ प्रधानमंत्री मोदी कपिल से मिलकर कपिल के संघर्ष और सफलता के बारे में जानेंगे।

read more : IND vs ENG World Cup 2023 : इंग्लैंड के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी, जानें क्या है मामला

Sehore’s Kapil won silver medal in Para Asian Games : कपिल परमार साधारण से कर्षक परिवार का बेटा है। कपिल पहले भी कई प्रतियोगिता में देश के लिए गोल्ड ओर सिल्वर मेडल जीत चुका है। कपिल ने अपनी इस उपलब्धि को शहरवासीयो को समर्पित किया है गौरतलब है कि कपिल को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विदेश जाने का खर्च शहर के नागरिकों, प्रसाशन व समाजसेवियों ने उठाया था।

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने शनिवार को इतिहास रचकर हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में अपने अभियान का अंत 111 पदक जीतकर किया जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय बहु खेल टूर्नामेंट में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने 29 स्वर्ण, 31 रजत और 51 कांस्य जीते। इससे पहले 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने 107 पदक जीते थे। भारत पदक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा। चीन ने 521 पदक ( 214 स्वर्ण, 167 रजत और 140 कांस्य ) जीते जबकि ईरान ने 44 स्वर्ण, 46 रजत और 41 कांस्य अपने नाम किये । जापान तीसरे और कोरिया चौथे स्थान पर रहा।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक