सेबस्टियन को आईओसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल होने पर करेंगे विचार |

सेबस्टियन को आईओसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल होने पर करेंगे विचार

सेबस्टियन को आईओसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल होने पर करेंगे विचार

:   Modified Date:  August 11, 2024 / 08:11 PM IST, Published Date : August 11, 2024/8:11 pm IST

पेरिस, 11 अगस्त (एपी) विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने रविवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष के रूप में थॉमस बाक की जगह लेने के लिए होने वाली दावेदारी पर गंभीरता से विचार करेंगे।

ओलंपिक के इस पूर्व स्वर्ण पदक विजेता से जब रविवार को पूछा गया कि क्या वह आईओसी अध्यक्ष के रूप में थॉमस बाक की जगह लेने के लिए अपना नाम आगे बढ़ाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, मैं इस पर विचार करुंगा।’’

लंदन ओलंपिक 2012 के आयोजन की देखरेख करने वाले सेबेस्टियन को लंबे समय से बाक के संभावित प्रतिस्थापन के रूप में देखा जा रहा है। बाक ने शनिवार को 2025 में पद छोड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया था।

सेबेस्टियन हालांकि 67 साल के है और आईओसी अध्यक्ष के लिए संभावित चुनाव में यह उनके खिलाफ जा सकता है।

सेबेस्टियन ने ओलंपिक में ट्रैक स्पर्धाओं के समापन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने हमेशा यह स्पष्ट किया है कि अगर मौका मिला तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब मौका आ गया है और मुझे इसके बारे में गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है।’’

एपी आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)