किंग्स्टन (जमैका), दो दिसंबर (एपी) तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 15.5 ओवर में केवल पांच रन देकर चार विकेट लिये जिससे वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा।
सील्स ने कुल 10 मेडन ओवर फेंके और बांग्लादेश को पहली पारी में 71.5 ओवर में 164 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 70 रन बनाए और वह बांग्लादेश से 94 रन पीछे है। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान क्रैग ब्रैथवेट 33 रन और कीसी कार्टी 19 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश को एकमात्र सफलता मिकाइल लुइस के रूप में मिली जिन्हें नाहिद राणा ने विकेट के पीछे कैच कराया।
पहले दिन गीली आउटफील्ड और खराब रोशनी के कारण केवल 30 ओवर फेंके गए थे। दूसरे दिन भी लगभग 80 ओवरों के बाद खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त कर दिया गया।
बांग्लादेश ने सुबह दो विकेट पर 69 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम ने सर्वाधिक 64 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 75 गेंदों में 36 रन का योगदान दिया।।
एपी पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओडिशा एफसी ने बेंगलुरू एफसी को 4-2 से शिकस्त दी
13 hours agoकोरिया को 8-1 से हराकर भारत पूल ए में शीर्ष…
13 hours agoहमें पता था कि किशन को उनके कौशल के कारण…
13 hours ago