दुबई, छह अक्टूबर (भाषा) एफी फ्लेचर और शिनेल हेनरी की शानदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में रविवार को यहां स्कॉटलैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 99 रन पर रोक दिया।
फ्लेचर ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाये तो वहीं हेनरी ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च कर एक विकेट लिया। हेली मैथ्यूज और करिश्मा रामहरक को भी एक सफलता मिली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला स्कॉटलैंड को भारी पड़ी। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्किया हॉर्ली (11) और सेरा ब्राइस (02) तीसरे ओवर तक पवेलियन लौट गये।
कप्तान मैथ्यूज ने हॉर्ली की नौ गेंद में दो चौके जड़ित पारी को खत्म किया तो वहीं हेनरी ने ब्राइस को बोल्ड किया।
कप्तान कैथरिन ब्राइस (25) और एयलसा लिस्टर (26) ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की लेकिन उन्होंने इसके लिए 58 गेंद लेकर रन गति को धीमा रखा।
इस साझेदारी को फ्लेचर ने 13वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने अगली गेंद पर प्रियानाज चटर्जी को खाता खोले बगैर पवेलियन की राह दिखायी।
लॉरना जैक (11) और डार्सी कार्टर (नाबाद 14) के उपयोगी योगदान के बावजूद स्कॉटलैंड 100 रन के आंकड़े को छूने में नाकाम रहा।
वेस्टइंडीज को अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका से 10 विकेट जबकि स्कॉटलैंड को बांग्लादेश से 16 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजीतेश संधू ने एशियाई टूर कार्ड हासिल किया
2 hours ago