सिडनी, चार जनवरी (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार का स्कोर इस प्रकार है ।
भारत पहली पारी : 185
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी:
सैम कोन्स्टास का जायसवाल बो सिराज 23
उस्मान ख्वाजा का राहुल बो बुमराह 02
मार्नस लाबुशेन का पंत बो बुमराह 02
स्टीव स्मिथ का राहुल बो कृष्णा 33
ट्रेविस हेड का राहुल बो सिराज 04
ब्यू वेबस्टर का जायसवाल बो कृष्णा 57
एलेक्स कैरी बो कृष्णा 21
पैट कमिंस का कोहली बो रेड्डी 10
मिचेल स्टार्क का राहुल बो रेड्डी 01
नाथन लियोन नाबाद 07
स्कॉट बोलैंड बो सिराज 09
अतिरिक्त: 12
कुल योग: (51 ओवर में सभी आउट) 181 रन
विकेट पतन: 1-9 , 2-15 , 3-35 , 4-39 , 5-96, 6-137, 7-162, 8-164 , 9-166
गेंदबाजी:
बुमराह 10-1-33-2
सिराज 16-02-51-3
कृष्णा 15-03-42-3
रेड्डी 7-0-32-2
जडेजा 3-0-12-0
भारत दूसरी पारी:
यशस्वी जायसवाल बो बोलैंड 22
लोकेश राहुल बो बोलैंड 13
शुभमन गिल का कैरी बो वेबस्टर 13
विराट कोहली का स्मिथ बो बोलैंड 06
ऋषभ पंत का कैरी बो कमिंस 61
रविंद्र जडेजा नाबाद 08
नीतिश कुमार रेड्डी का कमिंस बो बोलैंड 04
वाशिंगटन सुंदर नाबाद 06
अतिरिक्त: 08
कुल योग: (32 ओवर में छह विकेट पर) 141 रन
विकेट पतन: 1-42, 2-47, 3-59, 4-78 , 5-124, 6-129
गेंदबाजी:
स्टार्क 4-0-36-0
कमिंस 11-4-31-1
बोलैंड 13-3-42-4
वेबस्टर 4-1-24-1
भाषा
आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करके चार…
2 hours agoभारत ने ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया
3 hours ago