मुंबई, दो फरवरी (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को यहां खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत:
संजू सैमसन का आर्चर बो वुड 16
अभिषेक शर्मा का आर्चर बो राशिद 135
तिलक वर्मा का साल्ट बो कार्स 24
सूर्यकुमार यादव का साल्ट बो कार्स 02
शिवम दुबे का राशिद बो कार्स 30
हार्दिक पंड्या का लिविंगस्टोन बो वुड 09
रिंकू सिंह पगबाधा आर्चर 09
अक्षर पटेल रन आउट 15
मोहम्मद शमी नाबाद 00
रवि बिश्नोई का कार्स बो ओवरटन 00
अतिरिक्त: 07
कुल: 20 ओवर में नौ विकेट पर 247 रन
विकेट पतन: 1-21, 2-136, 3-145, 4-182, 5-193, 6-202, 7-237, 8-247
गेंदबाजी:
आर्चर 4-0-55-1
वुड 4-0-32-2
ओवरटन 3-0-48-1
लिविंगस्टोन 2-0-29-0
राशिद 3-0-41-1
कार्स 4-0-38-3
जारी भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)