कटक, 13 दिसंबर (भाषा) गत चैंपियन सतीश कुमार करुणाकरण शुक्रवार को यहां ओडिशा मास्टर्स के पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंचने से एक और सुपर 100 खिताब के करीब पहुंच गए।
पिछले साल यहां अपना पहला सुपर 100 खिताब जीतने वाले और पिछले हफ्ते गुवाहाटी मास्टर्स में दूसरी ट्रॉफी हासिल करने वाले करूणाकरन ने हमवतन आयुष शेट्टी को 21-18, 12-21, 21-9 से मात दी।
करुणाकरण का अगला मुकाबला भारतीय खिलाड़ी थारुण मन्नेपल्ली से होगा, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप के उपविजेता हैं।
मन्नेपल्ली ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में अभिषेक सैनी को 21-11, 21-6 से हराया।
अन्य पुरुष सेमीफाइनल में ऋत्विक संजीवी भारतीय खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन के हू झे एन को 4-21, 21-19, 21-13 से हराया।
महिला एकल में तन्वी शर्मा का सामना श्रीयांशी वलीशेट्टी से होगा। तन्वी ने हमवतन अनमोल खरब को 25-23, 21-16 से हराया, जबकि श्रीयांशी ने हांगकांग की तीसरी वरीयता प्राप्त लो सिन यान हैप्पी को 13-21, 21-10, 21-14 से हराया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी को 2-1 से हराया
15 mins agoडेम्पो ने श्रीनिधि को 1-0 से हराया
17 mins ago