सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं |

सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं

सरफराज की कोहनी में चोट लगी, चिंता की बात नहीं

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 09:05 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 9:05 pm IST

पर्थ, 14 नवंबर (भाषा) मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को बृहस्पतिवार को वाका में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लग गयी लेकिन एमआरआई कराने की जरूरत नहीं पड़ी।

‘फॉक्स क्रिकेट’ द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में मुंबई के सरफराज को नेट से बाहर निकलते समय अपना दाहिना हाथ पकड़े हुए दिखाया गया है।

वापस आते समय वह कुछ असहज दिख रहे थे। हालांकि पता चला है कि चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी।

सरफराज पर्थ में बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संशय बरकरार है। रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए अब भी मुंबई में हैं।

अगर रोहित श्रृंखला के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने को कहा जा सकता है जिससे सरफराज के लिए मध्यक्रम में जगह बन जाएगी।

सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में जगह बनाई और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट शतक भी बनाया।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी।

इसके अलावा प्रतिभाशाली ध्रुव जुरेल भी एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद एकादश में जगह बनाने के दावेदार हैं।

सरफराज ने फरवरी में टेस्ट पदार्पण के बाद छह मैच में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। बेंगलुरू में शतक के अलावा सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ अन्य पांच पारियों में संघर्ष करना पड़ा और वह केवल 21 रन ही बना सके।

इस 27 वर्षीय को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क जैसे गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers