भोपाल : Sarabjot Singh won gold medal : भारत के सरबजोत सिंह ने आईएसएसएफ पिस्टल राइफल विश्व कप में पुरूषों के एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत के पदकों का खाता खोला। भारत के वरूण तोमर को भी कांस्य पदक मिला।
Sarabjot Singh won gold medal : दो साल पहले टीम और मिश्रित टीम वर्ग में जूनियर विश्व चैम्पियन रहे सरबजोत ने अजरबैजान के रूस्लान लुनेव को 16 . 0 से हराया। उन्होंने इससे पहले क्वालीफाइंग दौर में 585 अंक बनाये थे।
Sarabjot Singh won gold medal : सरबजोत ने क्वालीफिकेशन सीरिज में 98, 97, 99, 97, 97, 97 का स्कोर किया । चीन के लियु जिनयाओ दूसरे स्थान पर रहे ।रैंकिंग या एलिमिनेशन दौर में सरबजोत ने 253 . 2 और रूस्लान ने 251 . 9 अंक बनाये । वरूण 250 . 3 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।
तमिल थलाइवाज की बंगाल वारियर्स पर बड़ी जीत
4 hours agoडब्ल्यूटीएल का तीसरा सत्र गुरुवार से
4 hours agoस्कूल लीग शुरू करने के लिए एनबीए ने बीएफआई से…
4 hours ago