हैदराबाद, 29 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल ने रविवार को यहां गत चैंपियन सेना को 4-2 से हराकर 78वीं राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप संतोष ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना केरल से होगा।
केरल ने दिन के दूसरे सेमीफाइनल में मणिपुर को 5-1 से हराया। टूर्नामेंट का फाइनल मंगलवार को खेला जायेगा।
बंगाल की टीम ने मध्यांतर तक 3-0 की बढ़त के साथ मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया था।
इस जीत ने बंगाल 47वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। बंगाल ने रिकॉर्ड 32 बार इस खिताब को जीता है।
मानोतोस माजी और नारो हरि श्रेष्ठ ने एक-एक गोल किया जबकि प्लेयर ऑफ द मैच रोबी हांसदा ने दो गोल दागे। हांसदा 11 गोल के साथ टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर है।
पहले हाफ में ज्यादातर समय बैकफुट पर रहने वाली सेना की टीम विकास थापा और पश्चिम बंगाल के आत्मघाती गोल से वापसी करने में सफल रही। इन दोनों गोल से हालांकि हार का अंतर ही कम हुआ।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंगाल ने केरल को 1-0 से हराकर 33वीं बार संतोष…
14 hours agoपंत की आलोचना केवल उनकी असफलताओं के लिए होनी चाहिए:…
15 hours ago