sanju samson and tilak batting full video againts south africa 4th t20 match: जोहान्सबर्ग: साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां खले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने एक साथ कई नया रिकॉर्ड कायम कर दिए है। भारत ने संजू और तिलक वर्मा की तूफानी पारी के बदौलत साऊथ अफ्रीका के सामने 284 रनों का लक्ष्य रखा हैं।
sanju samson and tilak batting full video againts south africa 4th t20 matchभारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत की। संजू सैमसन ने 56 गेंदों में 109 रन जबकि तिलक वर्मा ने 47 गेंदों में 120 रनों की तूफानी पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने भी इस मुकाबले में हाथ खोले थे लेकिन वह 36 के निजी स्कोर पर सिम्पाला का शिकार बन गए। साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ सिम्पाला ही एक गेंदबाज रहे जिन्हे विकेट हासिल हुआ।
sanju samson and tilak batting full video againts south africa 4th t20 match: बात रिकॉर्ड की करें तो आज भारत ने विदेशी धरती पर टी 20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया हैं। इससे पहले भारत ने इसी साल बांग्लादेश के खिलाफ भारत में ही 297 रन बनाये थे।
India are arguably having the greatest year for a team in men’s T20Is 🔥 pic.twitter.com/z1B4GYwCsn
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 15, 2024
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
14 hours ago