Sanju Samsam's statement after losing to Punjab IPL 2023

IPL 2023 : पंजाब ने राजस्थान को दी करारी शिकस्त, सैमसन ने हार के बाद किया अश्विन का बचाव, बटलर को लेकर की ये बात

सैमसन ने अश्विन से पारी का आगाज कराने के फैसले का बचाव किया:Sanju Samsam's statement after losing to Punjab IPL 2023

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 08:58 AM IST, Published Date : April 6, 2023/8:58 am IST

Sanju Samsam’s statement after losing to Punjab IPL 2023 : नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में बुधवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच रन की हार के बाद रविचंद्रन अश्विन से पारी का आगाज कराने के फैसले का बचाव किया। पंजाब ने कप्तान शिखर धवन (56 गेंद में 86 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रभसिमरन सिंह (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 90 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 197 रन बनाए। धवन ने जितेश शर्मा (27) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े।

read more : MP News : आज से बीजेपी का पिछड़ा वर्ग मोर्चा अभियान शुरू, गांव-गांव में आयोजित होगी चौपालें 

Sanju Samsam’s statement after losing to Punjab IPL 2023 : इसके जवाब में नाथन एलिस (30 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम शिमरोन हेटमायर (17 गेंद में 36 रन, तीन छक्के, एक चौका) और ध्रुव जुरेल (15 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन (42) रॉयल्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे।

बटलर के पारी का आगाज नहीं करने की स्थिति में देवदत्त पडिक्कल की जगह अश्विन को यह मौका देने के बारे में पूछे जाने पर सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जोस फिट नहीं थे। कैच के बाद उनकी उंगली में टांके लगे थे। पडिक्कल से पारी का आगाज नहीं कराने के बारे में सोच यह थी कि उनके पास दो स्पिनर हैं जिसमें एक बाएं हाथ का और एक लेग स्पिनर है। हम बीच के ओवरों में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चाहते थे।’’

read more : Kawardha News : खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मौके पर हुई 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर 

उन्होंने जुरेल की जमकर सराहना की। सैमसन ने कहा, ‘‘ वह पिछले दो सत्रों से हमारे साथ है। हम सभी वास्तव में खुश हैं। जब आप आईपीएल में आते हैं तो आईपीएल शुरू होने से पहले एक सप्ताह का शिविर होता है लेकिन इन लोगों ने हमारी अकादमी में हजारों गेंदों का सामना करते हुए पांच सप्ताह काम किया। हम खुश हैं कि हमारी टीम में उस तरह का बल्लेबाज है।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers