नई दिल्ली: Sania Mirza Pregnancy भारतीस टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कोई परिचय की मोहताज नहीं है। सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेट स्टार सोएब मलिक से निकाह किया है और इसके बाद से वो पाकिस्तान शिफ्ट हो गईं है। बीते दिनों सानिया मिर्जा के पति शाऐब मलिक मॉर्निंग शो शान-ए-सुहूर में शामलि हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी और सानिया की जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि सानिया मिर्जा की मां ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी बेटी को इसलिए सेब खिलाए थे ताकि बच्चा गोरा पैदा हो।
Read More: प्रधानमंत्री मोदी केवल एक राजनेता नहीं, उनको इस रूप में भी देखे जाने की आवश्यकता: भाजपा
Sania Mirza Pregnancy शोएब मलिक ने कहा, ‘मेरी सास ने मेरी पत्नी को बहुत सारे सेब खिलाए। उनके मुताबिक ऐसा करने से बच्चा गोरा होता है।’ शोएब मलिक ने सानिया के साथ मिलने की कहानी भी सुनाई। ‘जब पहली बार मैंने सानिया को देखा था तो उन्होंने मुझे भाव नहीं दिया था। इसके बाद जब मुलाकात हुई तब उन्होंने मुझसे बात की।’ दोनों पहली बार 2003 में मिले थे। सानिया और शोएब मलिक ने 2010 में शादी की थी। 2018 में सानिया ने अपने पहले बच्चे इजहान को जन्म दिया था।
वहीं उषाना शाह ने कहा कि सांवली स्किन सुंदर होती है। उन्होंने गोरी स्किन को सुंदरता का मानक मानने को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि लंबा, सांवला और सुंदर होना बहुत अच्छी बात है। मेरा क्रश अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट हैं जो अश्वेत हैं। इसलिए मैं इस जुनून को नहीं समझती। फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं हैं, जो सांवली हैं।’ एक्ट्रेस उषाना शाह ने अपनी फैमिली के बारे में बताया, ‘फारसी मूल के एक चाचा मुझे सिर्फ 60 प्रतिशत सुंदर कहते हैं, क्योंकि मैं उनके जैसी गोरी नहीं हूं। लेकिन मेरी स्किन सुंदर है और मैं इससे प्यार करती हूं।’
Read More: रायपुर में स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, 8वीं-12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन
उषाना शाह अकेली अभिनेत्री नहीं हैं, जो समाज में नस्लवाद और रंगभेद के खिलाफ खड़ी हैं। मॉडल मुश्क कलीम ने भी 2019 में इसके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने शूटिंग के लिए खुद को गोरा बनने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, मैं एक गोरी स्किन वाली लड़की नहीं हूं। मैं सांवली हूं। अपने सभी डायरेक्टर्स को कहा कि कृपया वे मेरे साथ काम न करें जो मुझे गोरा दिखाने के लिए मुझे मेकअप में डुबाना चाहते हैं।
Read More: खरगोन में आतंक मचाने वालों को मिलेगा करारा जवाब : VD शर्मा
Follow us on your favorite platform: