नई दिल्ली: Yuzvendra Chahal Viral Video टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज युजवेंद्र चहल के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आज कल चहल धनश्री वर्मा के साथ रिल्स में नजर आते हैं। दोनों के रिल्स बेहद वायरल होते हैं। इन सब के बीच युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल को एक युवती कंधे में उठाकर गोल घुमाते नजर आ रहीं हैं। वायरल वीडियो में यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
Yuzvendra Chahal Viral Video मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो ‘झलक दिखला जा’ का है, जहां हाल ही में युजवेंद चहल और रेसलर संगीत फोगाट पहुंचे थे। इस दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की। वहीं, मस्ती-मस्ती में ही संगीता फोगाट ने चहल को अपने कंधों पर उठाया और जोर से घुमा दिया। संगीता ने इस दौरान चहल के पसीने छुड़ा दिए। वीडियो में चहल के चेहरे पर घबराहट साफ देखी जा सकती है।
बता दें कि भारतीय महिला रेसलर संगीता फोगाट 59 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी की पहलवान हैं। संगीत फोगाट झलक दिखला जा सीजन 11 की भागीदार हैं। फोगाट बहनों में सबसे छोटी संगीता पहलवानों के प्रदर्शन में भी शामिल थीं। संगीता ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। इसके अलावा वह ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पुनिया की पत्नी और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडस विजेता गीता फोगट की बहन हैं।
▶️महिला पहलवान ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का बना दिया मजाक
▶️कंधे पर उठाकर बना दी फिरकनी
▶️ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल#YuzvendraChahal #JhalakDikhhlaJaa11 #JhalakDikhhlaJaa #DhanashreeVerma #SangeetaPhogat @sangeeta_phogat pic.twitter.com/kGEGafpvFp
— IBC24 News (@IBC24News) March 3, 2024
Follow us on your favorite platform: