नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) चंडीगढ़ के गोल्फर अजीतेश संधू ने शुक्रवार को यहां एक अंडर का कार्ड खेलकर पांच शॉट की जीत से शुरूआती विश्व समुद्र ओपन खिताब अपने नाम किया।
संधू (69-67-69-71) ने कुल 12 अंडर 276 का स्कोर बनाया जिससे उन्होंने 30 लाख रुपये की पुरस्कार राशि का चेक हासिल किया।
यह संधू की पांच साल में पहली खिताबी जीत है जबकि यह उनका सातवां पेशेवर खिताब है। दिल्ली गोल्फ क्लब में यह उनकी पहली जीत है।
बांग्लादेश के जमाल हुसैन सात अंडर 281 के कुल स्कोर से उप विजेता रहे जिससे उन्हें 20 लाख रुपये की राशि का चेक मिला।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)