सैमसन भारतीय टीम में तो केरल की अगुआई करेंगे सचिन बेबी |

सैमसन भारतीय टीम में तो केरल की अगुआई करेंगे सचिन बेबी

सैमसन भारतीय टीम में तो केरल की अगुआई करेंगे सचिन बेबी

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 08:42 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 8:42 pm IST

तिरूवनंतपुरम, 20 जनवरी (भाषा) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन 23 जनवरी से यहां मध्य प्रदेश के खिलाफ शुरू होने वाले छठे दौर के रणजी मैच में केरल की अगुआई नहीं कर पायेंगे जिससे यह जिम्मेदारी सचिन बेबी संभालेंगे।

भारतीय टीम 22 जनवरी से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला की शुरूआत करेगी और इसका समापन दो फरवरी को मुंबई में होगा।

सैमसन भारतीय टीम से रिलीज होने की स्थिति में ही केरल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेल पायेंगे। इससे यह विकेटकीपर बल्लेबाज बिहार के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू होने वाला अंतिम ग्रुप सी मैच भी नहीं खेल पायेंगे।

हालांकि 30 साल के सैमसन के पास केरल के लिए नॉकआउट चरण में खेलने का मौका होगा क्योंकि राज्य की टीम इस समय 18 अंक लेकर हरियाणा (20 अंक) के पीछे ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।

उन्हें हाल में विजय हजोर ट्रॉफी में भी केरल के लिए खेलने के लिए नहीं चुना गया था क्योंकि वह टूर्नामेंट से पहले तीन दिवसीय शिविर में शामिल नहीं हुए थे।

हो सकता है कि इसके कारण सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल करने पर विचार नहीं किया गया हो जबकि उन्होंने पिछले साल पार्ल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक शतक जड़ा था।

सचिन बेबी केरल की अगुआई करेंगे। मध्यक्रम बल्लेबाज विष्णु विनोद को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

केरल की टीम इस प्रकार है :

सचिन बेबी (कप्तान), रोहन एस कुन्नुमल, बाबा अपराजित, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरूद्दीन, अक्षय चंद्रन, शौन रोजर, जलज सक्सेना, सलमान निजार, आदित्य सरवटे, बासिल थम्पी, एमडी निधीश, एनपी बासिल, एनएम शरफुद्दीन, ईएम श्रीहरि।

भाषा नमिता पंत

पंत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers