जोहानिसबर्ग, 15 नवंबर (भाषा) भारत ने संजू सैमसन (नाबाद 109) और तिलक वर्मा (नाबाद 120) के शतकों तथा दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 210 रन की अटूट साझेदारी से शुक्रवार को यहां चौथे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन बनाये।
हैदराबाद के 22 वर्षीय तिलक ने महज 47 गेंद में नौ चौके और 10 छक्के जड़े जिससे वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय और कुल पांचवें खिलाड़ी बने।
सैमसन ने 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी शतकीय पारी में छह चौके और नौ छक्के जमाये।
दोनों के बीच नाबाद 210 रन की भागीदारी ने कई रिकॉर्ड तोड़े जो भारत की टी20 में किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है। वहीं दूसरे विकेट के लिए यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारी भी रही।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)