चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर 19 मैच से बाहर |

चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर 19 मैच से बाहर

चोटिल समित द्रविड़ आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अंडर 19 मैच से बाहर

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 12:58 PM IST, Published Date : September 30, 2024/12:58 pm IST

चेन्नई, 30 सितंबर ( भाषा ) चोटिल समित भारत की अंडर 19 और आस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच यहां सोमवार से शुरू हुए पहले चार दिवसीय मैच से बाहर हो गए हैं और दूसरे मैच तक भी उनके फिट होने की संभावना नहीं है ।

घुटने की चोट से जूझ रहे समित इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं ।

उनका पुडुच्चेरी में भारत की अंडर 19 टीम में पदार्पण तय लग रहा था लेकिन वह तीन युवा वनडे मैच नहीं खेल सके ।भारत ने श्रृंखला 3 . 0 से जीती ।

मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ वह फिलहाल एनसीए में है और घुटने की चोट से उबर रहा है । अभी कुछ कह नहीं सकते । उसका खेलना मुश्किल है ।’’

भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित के पास यह अंडर 19 स्तर पर खेलने का आखिरी मौका है ।वह 11 अक्टूबर को 19 साल के हो जायेंगे और आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2026 भी नहीं खेल सकेंगे ।

एक सूत्र ने बताया ,‘‘ वनडे मैचों के दौरान उसका एमआरआई स्कैन कराया गया । हम उसे चार दिवसीय मैच में उतारना चाहते थे लेकिन देखते हैं कि वह कितनी जल्दी फिट होता है । हमें दूसरा मैच भी खेलना है ।’’

दूसरा चार दिवसीय मैच चेपॉक पर सात अक्टूबर से खेला जायेगा ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)