समर्थ का शतक, उत्तराखंड के सात विकेट पर 242 रन |

समर्थ का शतक, उत्तराखंड के सात विकेट पर 242 रन

समर्थ का शतक, उत्तराखंड के सात विकेट पर 242 रन

:   Modified Date:  October 27, 2024 / 08:08 PM IST, Published Date : October 27, 2024/8:08 pm IST

देहरादून, 27 अक्टूबर (भाषा) विदर्भ के पहली पारी में 326 रन के जवाब में उत्तराखंड ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में कप्तान रविकुमार समर्थ के शतक के बाद दूसरे दिन के अंत में दो विकेट गंवा दिये जिससे स्टंप तक उसका स्कोर सात विकेट पर 242 रन हो गया।

समर्थ ने 241 गेंद में 12 चौके से 119 रन की पारी खेली। उत्तराखंड की टीम अभी विदर्भ से 84 रन से पिछड़ रही है।

कर्नाटक छोड़कर इस सत्र में उत्तराखंड के लिए खेल रहे 31 वर्षीय समर्थ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने वर्षों के अनुभव का इस्तेमाल कर अपनी टीम को पिछले साल की उप विजेता के खिलाफ अपनी टीम को अच्छी स्थिति में बनाये रखा। पर उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला।

कृणाल चंदेला (19), युवराज चौधरी (28) और स्वप्निल सिंह (27) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन इसे बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। सलामी बल्लेबाज अवनीश सुधा ने 45 गेंद में 30 रन बनाये।

विदर्भ के लिए 39 वर्षीय अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वाखरे ने 17 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट झटके। आदित्य ठाकरे ने दो विकेट प्राप्त किये।

स्टंप तक मयंक मिश्रा एक और अभय नेगी दो रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

विशाखापत्तनम में आंध्र के पहली पारी में 344 रन के जवाब में हिमाचल प्रदेश ने अंकित कल्सी (53 रन) और आकाश वशिष्ठ (52 रन) के अर्धशतकों से स्टंप तक चार विकेट गंवाकर 198 रन बना लिये।

जयपुर में राजस्थान ने गुजरात के पहली पारी में 335 रन के जवाब में स्टंप तक अभिजीत तोमर (77 रन) के अर्धशतक से पांच विकेट गंवाकर 180 रन बनाये।

हैदराबाद ने तन्मय अग्रवाल (173 रन) के शतक और चार बल्लेबाजों के अर्धशतकों से पहली पारी आठ विकेट पर 536 रन पर घोषित करने के बाद पुडुचेरी के स्टंप तक दो विकेट झटक लिये।

हैदराबाद में मेजबान टीम के लिए अभिरथ रेड्डी ने 68 रन, रोहित रायुडू ने 84 रन, कोडिमेला हिमातेजा ने 60 रन और तनय त्यागराजन ने 53 रन बनाकर अर्धशतक जड़े।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)