समर्थ, प्रतीक फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में अंडर-16 के दूसरे दौर में पहुंचे |

समर्थ, प्रतीक फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में अंडर-16 के दूसरे दौर में पहुंचे

समर्थ, प्रतीक फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप में अंडर-16 के दूसरे दौर में पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 08:44 PM IST
,
Published Date: October 7, 2024 8:44 pm IST

 नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के समर्थ साहिता और शीर्ष वरीय प्रतीक श्योराण सोमवार को यहां 29वीं फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में अपने-अपने मैच जीतकर लड़कों के अंडर-16 वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गये।

  तीसरी वरीयता प्राप्त समर्थ ने पहले दौर के मैच में परंजय सिवाच को 6-2, 6-2 से हराया। उनका अगला मुकाबला महाराष्ट्र के नील केलकर से होगा, जिन्होंने क्रिस्टो बाबू (कर्नाटक) को इसी स्कोर से हराया।

प्रतीक ने चंडीगढ़ के रिभव सरोहा के खिलाफ 6-0, 6-4 से मुकाबला जीता। हरियाणा के आदित्य मोर ने उत्तर प्रदेश के वंशराज जलोटा को 6-2, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

लड़कियों के अंडर-16 वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त अनंदिता उपाध्याय (हरियाणा) और रांझना संग्राम (पंजाब) को पहले दौर में बाई मिली।

इस टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 21.55 लाख रुपये से अधिक है जिसमें जूनियर श्रेणियों में किट भत्ता भी दिया जाएगा।

अंडर-16 और अंडर-14 एकल स्पर्धाओं के विजेताओं और उपविजेताओं में से प्रत्येक को 25,000 रुपये की छात्रवृत्ति भी मिलेगी।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)