नयी दिल्ली, 10 अक्टूबर (भाषा) तीसरे वरीय महाराष्ट्र के समर्थ साहिता और ऐश्वर्या जाधव ने गुरुवार को जीत दर्ज कर फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप के अपने वर्ग में जूनियर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
समर्थ ने लड़कों के एकल अंडर 16 वर्ग में अपना अजेय अभियान जारी रखते हुए दिल्ली के ओजस महलावत को क्वार्टर फाइनल में 6-0, 6-3 से हरा दिया।
लड़कियों के एकल अंडर 16 वर्ग में आठवीं वरीयता प्राप्त ऐश्वर्या ने तमिलनाडु की दीपशिखा विनयागमूर्ति को 6-1, 6-3 से पराजित कर अंतिम चार में प्रवेश किया।
ओडिशा के अहान ने महाराष्ट्र के छठे वरीय पार्थसारथी मुंधे को 6-1, 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।
शीर्ष वरीय प्रतीक श्योराण ने सुमुख मरिया के को 7-5, 3-6, 7-5 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
करण थापा ने भी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए आराध्य म्हासदे को 6-0, 6-2 से हराया।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जूनियर हॉकी टीम को भारतीय वीजा के लिये आवेदन से…
3 hours ago