ताशकंद, 13 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष तैराक साजन प्रकाश ने उज्बेकिस्तान ओपन चैम्पियनशिप में 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में मंगलवार को स्वर्ण पदक हासिल किया लेकिन तोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग के ‘ए’ मानक को हासिल करने में नाकाम रहे।
केरल के इस तैराक ने 200 मीटर बटरफ्लाई में ओलंपिक के लिए पहले ही ‘बी’ मानक हासिल कर लिया है। उन्होंने इस ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा में एक मिनट 57.85 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। ओलंपिक के लिए ‘ए’ क्वालीफिकेशन मानक एक मिनट 56.48 सेकेंड है।
टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) में शामिल तैराक केनिषा गुप्ता ने भारत के लिए दिन का दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।
वह महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में 57.42 सेकेंड के समय के साथ शीर्ष पर रही। अनुभवी शिवानी कटारिया ने इस स्पर्धा में 59.62 सेकेंड के साथ कांस्य पदक जीता।
पुरुषों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में आनंद एएस 51.95 सेकेंड के समय के साथ तीसरे जबकि आदित्य डी 52.07 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे। दोनों तैराकों का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)