रायपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) नवदीप सैनी के तीन विकेट की मदद से दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी मौजूदा सत्र के पहले मैच में छत्तीसगढ के खिलाफ पहली पारी की बढत के आधार पर तीन अंक हासिल कर लिये ।
अनुभवी जोंटी सिद्धू के दूसरे प्रथम श्रेणी शतक की मदद से दिल्ली ने पहली पारी में बढत बनाई । छत्तीसगढ के 243 रन के जवाब में दिल्ली ने पहली पारी में 357 रन बनाये थे ।
बिना किसी नुकसान के 33 रन से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ ने 60 ओवरों में छह विकेट पर 179 रन बनाये जब दोनों कप्तानों ने कोई नतीजा नहीं निकलता देख ड्रॉ पर सहमति जताई ।
सैनी ने चौथे दिन 12 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट चटकाये । आयुष पांडे (33) और एकनाथ केरकर (13) जल्दी आउट हो गए । लंच तक छत्तीसगढ ने पांच विकेट गंवा दिये जबकि सौ रन की बढत भी नहीं बन सकी थी ।
कप्तान खारी और अजय मंडल ने 17 . 4 ओवर में 38 रन ही जोड़े लेकिन इतने ओवर खेल लिये कि मैच ड्रॉ हो सके ।
अन्य मैचों में कोयंबटूर में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को एक पारी और 70 रन से हराकर सात अंक हासिल किये । सौराष्ट्र के 203 रन के जवाब में तमिलनाडु ने 367 रन बनाये और जवाब में सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर आउट हो गई । तमिलनाडु के लिये गुरजपनीत सिंह ने 22 रन देकर छह विकेट लिये ।
गुवाहाटी में झारखंड और असम का मैच ड्रॉ रहा और पहली पारी की बढत के आधार पर झारखंड को तीन अंक मिले ।
भाषा मोना पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)