कोलकाता, सात अक्टूबर (भाषा) साइका इशाक 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले सीनियर महिला टी20 टूर्नामेंट में बंगाल का नेतृत्व करेंगी। सोमवार को इसकी घोषणा की गई।
टीम में टिटास साधु और धारा गुर्जर का भी नाम है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस पर निर्भर होगी।
तनुश्री सरकार को उपकप्तान बनाया गया है। प्रबल दत्ता टीम के मुख्य कोच हैं, जबकि भारत की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी मेंटोर (मार्गदर्शक ) है।
टीम:
साइका इशाक (कप्तान), तनुश्री सरकार, प्रियंका बाला, ऋषिता बसु, मीता पॉल, स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, अरुणा बर्मन, श्रयोशी आइच, सुष्मिता गांगुली, प्रतिवा राणा, सुजाता डे, झुमिया खातून, सष्टी मंडल, मोनिका मल , पियाली घोष, धारा गुज्जर, टिटास साधु।
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चेन्नईयिन एफसी पर जीत से मुंबई सिटी एफसी तालिका में…
13 hours agoहाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का…
14 hours agoलिरॉन जेडन ने ओवरऑल खिताब जीता
14 hours ago