साइ, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड क्वार्टर फाइनल में |

साइ, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड क्वार्टर फाइनल में

साइ, स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  September 10, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : September 10, 2024/5:30 pm IST

पुणे, 10 सितंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड ने मंगलवार को यहां चौथी हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष अंतर विभागीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

साइ ने पूल ए में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को 5-1 से हराकर पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के बाद दूसरा स्थान हासिल किया।

साइ के लिए पंकज (38वें और 53वें मिनट) ने दो जबकि ललित नेगी (छठे मिनट), नीरज (28वें मिनट) और रजत मिन्ज (54वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।

सीबीडीटी के लिए एकमात्र गोल 44वें मिनट में नचप्पा ने किया।

स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड ने पूल बी में देना बैंक से 3-3 से ड्रॉ खेलने के बावजूद दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया।

स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड ने चार मैच में सात अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) ने पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया। टीम ने अपने अंतिम मैच में 2-3 से पिछड़ने के बावजूद वापसी करते हुए अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड को 4-3 से हराया।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)