भारतीय खेल प्राधिकरण ने टॉप्स CEO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जारी किया विज्ञापन | Sai invites applications for tops CEO post

भारतीय खेल प्राधिकरण ने टॉप्स CEO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जारी किया विज्ञापन

भारतीय खेल प्राधिकरण ने टॉप्स CEO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जारी किया विज्ञापन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: June 21, 2021 1:59 pm IST

नई दिल्ली, 21 जून (भाषा) । भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं क्योंकि निवर्तमान सीईओ कमांडर राजेश राजगोपालन ने आगामी तोक्यो ओलंपिक खेलों के बाद इस पद पर नहीं बने रहने की इच्छा जताई है। राजगोपालन ने 2018 में टॉप्स सीईओ का पद संभाला था। सूत्रों के अनुसार राजगोपालन का कार्यकाल तोक्यो ओलंपिक के साथ समाप्त होना था लेकिन इसमें विस्तार की संभावना थी। उन्होंने हालांकि निजी कारणों से ऐसा करने से इनकार कर दिया।

Read More News:  जंगल, नदी, नाले और पहाड़ को पार कर ग्रामीणों को ना सिर्फ टीके लगा रहे, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दे रहे स्वास्थ्यकर्मी

साइ से जारी बयान में कहा गया, ‘‘ टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के सीईओ का कार्यकाल अगस्त 2021में खत्म होगा। सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए और भर्ती की एक पारदर्शी प्रणाली सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण ने एक नया विज्ञापन जारी कर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति को अगस्त 2021 से शुरू होने वाले नए ओलंपिक चक्र में टॉप्स के संचालन की जिम्मेदारी संभालनी होगी। ’’

Read More News: Exclusive: मेडिकल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा! हटाई गई परीक्षा नियंत्रक को फिर किया बहाल 

साइ की वेबसाइट पर जारी विज्ञापन के अनुसार यह पद अनुबंध पर शुरुआत में तीन साल के लिए होगा लेकिन इसे विस्तार करके पांच साल तक किया जा सकता है। टॉप्स सीईओ को खेल मंत्रालय के मुख्य कार्यक्रमों का प्रशासन, निगरानी और निरीक्षण करना होता है जिसमें खेलो इंडिया योजना भी शामिल है और साथ ही 14 प्राथमिक खेलों को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) योजना के तहत सहायता मुहैया करानी होती है। सीईओ से मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की सहायता करने की उम्मीद भी की जाती है। अगले टॉप्स सीईओ के 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के एलीट खिलाड़ियों की तैयारी का निरीक्षण और निगरानी करने की उम्मीद है।

 

 
Flowers