साहिल के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया |

साहिल के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

साहिल के शतक से भारत अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : September 23, 2024/5:45 pm IST

पुडुचेरी, 23 सितंबर (भाषा) सलामी बल्लेबाज साहिल परख के आक्रामक नाबाद शतक की मदद से भारत अंडर-19 टीम ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन युवा एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली।

साहिल ने 75 गेंद में 14 चौकों और पांच छक्कों से नाबाद 109 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 177 रन के लक्ष्य को सिर्फ 22 ओवर में हासिल कर लिया।

भारत ने शनिवार को पहला मैच सात विकेट से जीता था।

रुद्र पटेल (10) के जल्द पवेलियन लौटने के बाद मुंबई के 19 साल के साहिल ने अभिज्ञान कुंडू (नाबाद 53, 50 गेंद, नौ चौके) के साथ 153 रन की साझेदारी करके मेजबान टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

इससे पहले तेज गेंदबाज समर्थ नागराज (34 रन पर दो विकेट) के अलावा लेग स्पिनर मोहम्मद इनान(30 रन पर दो विकेट) और ऑफ स्पिनर किरण चोरमाले (29 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.3 ओवर में 176 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

मेहमान टीम के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज एडिसन शेरिफ ने 61 गेंद में दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए।

तीन मैचों की श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच यहां बृहस्पतिवार को खेला जाएगा। इसके बाद चेन्नई में 30 सितंबर से दो अनौपचारिक टेस्ट की श्रृंखला होगी।

भाषा सुधीर पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)