सहजा ने तिमोफीवा को हराकर किया उलटफेर; अंकिता का सफर खत्म |

सहजा ने तिमोफीवा को हराकर किया उलटफेर; अंकिता का सफर खत्म

सहजा ने तिमोफीवा को हराकर किया उलटफेर; अंकिता का सफर खत्म

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 09:10 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 9:10 pm IST

 बेंगलुरु, 23 जनवरी (भाषा) भारत की सहजा यमलापल्ली ने गुरुवार को यहां चौथी वरीयता प्राप्त रूस की खिलाड़ी मारिया तिमोफीवा को हराकर आईटीएफ महिला ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

  विश्व रैंकिंग में 315 वें स्थान पर काबिज हैदराबाद की 24 साल की खिलाड़ी ने दो घंटे तक चले कड़े मुकाबले में रैंकिंग में 134वें नंबर की खिलाड़ी पर 6-1, 3-6, 6-1 से जीत दर्ज की।

सहजा के सामनं अंतिम आठ में चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त सारा बेजलेक की चुनौती होगी।

बेजलेक ने कैथिंका वॉन डिचमैन को 6-4, 4-6, 6-3 से शिकस्त दी।

भारत की शीर्ष खिलाड़ी अंकिता रैना का सफर हालांकि प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी की तात्याना मारिया से हार कर खत्म हो गया। तत्याना ने भारतीय खिलाड़ी पर 6-1, 6-3 से जीत दर्ज की।

दिन के एक अन्य मैच में चेक गणराज्य की लिंडा फ्रुहविर्टोवा ने मौजूदा चैंपियन और लातविया की तीसरी वरीयता प्राप्त दार्जा सेमेनिस्टाजा को 3-6, 6-2, 6-3 से हराया।

भाषा आनन्द आनन्द नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers