नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने घोषणा की कि रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र के वह क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।
बंगाल के इस 40 वर्षीय विकेटकीपर ने 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले।
साहा ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘क्रिकेट में एक शानदार सफर के बाद यह मेरा आखिरी सत्र होगा। मैं आखिरी बार बंगाल का प्रतिनिधित्व करने और संन्यास लेने से पहले केवल रणजी ट्रॉफी में खेलने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
उन्होंने रविवार देर रात जारी पोस्ट में कहा, ‘‘आइए इस सत्र को यादगार बनाएं।’’
पिछले साल केंद्रीय अनुबंध सूची से बाहर होने से पहले साहा लंबे समय तक भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा रहे।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी गंभीर छह
3 hours agoखबर खेल बीजीटी गंभीर पांच
3 hours agoखबर खेल बीजीटी गंभीर चार
3 hours agoखबर खेल बीजीटी गंभीर तीन
3 hours ago