सैफ अंडर-17 पुरुष चैम्पियनशिप के शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा |

सैफ अंडर-17 पुरुष चैम्पियनशिप के शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

सैफ अंडर-17 पुरुष चैम्पियनशिप के शिविर के लिए संभावित खिलाड़ियों की घोषणा

:   Modified Date:  June 26, 2024 / 07:54 PM IST, Published Date : June 26, 2024/7:54 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को सैफ अंडर-17 पुरुष चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए आठ जुलाई से श्रीनगर में होने वाले अंडर-17 राष्ट्रीय शिविर के लिए 31 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की।

सात देशों का यह टूर्नामेंट 18 से 28 सितंबर तक भूटान में खेला जायेगा।

भारत को ग्रुप ए में मालदीव और बांग्लादेश के साथ रखा गया है जबकि भूटान, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं।

सैफ चैम्पियनशिप खत्म होने के बाद टीम थाईलैंड में अक्टूबर में खेले जाने वाले 2025 एएफसी अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर के लिए श्रीनगर में ट्रेनिंग करना जारी रखेगी।

संभावित खिलाड़ियों में से कई फुटबॉलर पिछले साल सितंबर में भूटान में सैफ पुरुष अंडर-16 चैम्पियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)