Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad for not being able to come to India

भारत नहीं आ पाना दुखद, जानें क्यों इस टीम के कप्तान ने भावुक होकर कही ये बात

Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad : मकसूद ने कहा, 'भारत नहीं आ पाना दुखद है। हम पहले भी इस देश का दौरा कर चुके हैं लेकिन यह निश्चित रूप से

Edited By :   Modified Date:  July 3, 2023 / 09:30 AM IST, Published Date : July 3, 2023/9:28 am IST

नई दिल्ली : Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad : भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे है। रविवार को श्रीलंका ने सुपर सिक्स के मुकाबले में जिम्बाब्वे को हारकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।वहीं जिम्बाब्वे का भी वर्ल्ड कप में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऐसे में वेस्टइंडीज, ओमान, स्कॉटलैंड समेत कई अन्य टीमों का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाने के बाद ओमान क्रिकेट टीम के कप्तान जीशान मकसूद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने भारत नहीं आ पाने पर दुःख जताया है।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन खिलाडियों की चमकी किस्मत 

जीशान मकसूद ने कहा भारत नहीं आ पाना दुखद

Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad : मकसूद ने कहा, ‘भारत नहीं आ पाना दुखद है। हम पहले भी इस देश का दौरा कर चुके हैं लेकिन यह निश्चित रूप से निराशाजनक है। विश्व कप में खेलना हमारे लिए एक सपना था, लेकिन हमने अपने अनुभवों से सीखा है। मेरे पूर्वज भारत से थे, वे होशियारपुर से आए थे। इसलिए मैंने उस जगह का दौरा करने के बारे में सोचा। मैं 2016 में ओमान टीम का हिस्सा था जब हमने भारत में टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। वहां से टीम और मैनेजमेंट ने पूरे समय एक-दूसरे का समर्थन किया। पिछले चार वर्षों में, हम वनडे क्रिकेट में भी काफी प्रगति की है।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी क्वालीफायर जैसे टूर्नामेंट में क्वालिफाई करना और इसका हिस्सा बनना ओमान में रहने वालों के लिए एक शानदार अवसर है। लोगों ने ओमान में क्रिकेट को पसंद करना शुरू कर दिया है। सुविधाओं, क्रिकेट मैदानों और इनडोर मैदानों ने ओमान में क्रिकेट को बढ़ने में मदद की है और देश प्रगति कर रहा है। हमारे पास एक टेस्ट टीम की तरह उचित सुविधाएं हैं। लोगों से समर्थन और प्रतिक्रिया मिल रही है।’

यह भी पढ़ें : क्या अयोग्य ठहराए जाएंगे अजित पवार? 9 बागियों के खिलाफ शरद पवार ने लिया बड़ा एक्शन

‘लीजेंड हैं विराट कोहली’

Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad : इतना ही नहीं जीशान मकसूद ने इंटरव्यू में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ़ की। जीशान मकसूद ने कहा, ‘निश्चित रूप से विराट कोहली एक लीजेंड हैं. रोहित शर्मा भी अच्छे हैं। इन दोनों से सीखना अच्छा होता। अगर मैं भारत जाता तो उनसे जरूर टिप्स लेता।’ बाएं हाथ के स्पिनर मकसूद ने कहा कि वह रवींद्र जडेजा से मिलने के लिए उत्सुक हैं, जो टेस्ट प्रारूप में नंबर एक ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों चीजों को देखते हुए, उनका प्लस प्वाइंट गेंदबाजी है। वह महत्वपूर्ण मैचों में बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वह बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, मैंने उनसे बल्लेबाजी शॉट्स के बारे में पूछा होता. मैं निश्चित रूप से रवींद्र जड़ेजा से सलाह लेता. क्योंकि वह बाएं हाथ के स्पिनर भी हैं।’

यह भी पढ़ें : अजित पवार की बगावत के बाद AIMIM नेता ने कसा तंज, कहा- ये लोग सत्ता के लिए….. 

धोनी से पूछेंगे ये सवाल

Oman captain Zeeshan Maqsood is Sad : जीशान मकसूद कहा है कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ‘कॉमनेस’ के बारे में सीखना चाहते हैं। वह एमएस धोनी से पूछेंगे कि वह कठिन परिस्थितियों में कैसे शांत रहते हैं। ‘मैच हारने या जीतने के बाद भी वह शांत रहते हैं।’ मकसूद, जिनके पूर्वज पंजाब के होशियारपुर से आए थे उन्होंने युवा भारतीय खिलाड़ियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘शुभमन गिल, ईशान किशन और यशस्वी जयसवाल, ये तीनों अच्छे खिलाड़ी हैं. उनके खेलने की शैली आक्रामक है। रिंकू सिंह भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें